श्री सालिकराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इस क्षेत्र की प्रसिद्ध स्थाई मान्यता प्राप्त संस्था है यह विद्यालय बरेली जनपद के तहसील बहेड़ी में पचपेड़ा रोड पर भिलैइया के मेन अड्डे पर स्थित है इस विद्यालय की स्थापना जुलाई 2009 में प्रबंधक द्वारा अपने पूज्य ताऊ जी श्री सालिकराम जी के नाम से की थी उसी वर्ष विद्यालय को इंटरमीडिएट तक मान्यता प्राप्त हुई विद्यालय का उद्देश्य आराम से ही बालकों को उच्च कोर्ट की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके चरित्र का निर्माण एवं सर्वांगीण विकास रहा है इसलिए शिक्षा के अतिरिक्त बालकों के शारीरिक मानसिक भावनात्मक एवं चारित्रिक विकास पर बहुत ध्यान दिया जाता है जिससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा विकसित हो सके और वे भारत के सुयोग्य नागरिक बन सकें इसके लिए विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित करके छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता है इस विद्यालय का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में जाति धर्म संप्रदाय से ऊंचा उठकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे निर्धन बच्चों को शिक्षित कर रोजगार मुखी बनाना है इस विद्यालय के पास वर्तमान समय में 32 कमरे हैं यह संस्था सामाजिक कार्यों में भी कार्य करती है जैसे महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बनाकर उनको आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करना व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर शिक्षा कार्यक्रम कौशल विकास कार्यक्रम मुख्य रूप से छात्राओं को सिलाई संगीत का प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण रोजगार पर कार्यक्रम संचालित हैं कंप्यूटर में प्रत्येक छात्र को प्रशिक्षित किया जाता है वर्तमान समय में विद्यालय के पास 10 कंप्यूटर उपलब्ध है बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय में प्रतिवर्ष विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन किया जाता है
मैं विद्यार्थियों अध्यापकों से विशेष रूप से कहना चाहता हूं कि भारत में ऐसे नागरिकों को तैयार करने की ओर ध्यान दिया जाए जिसमें मुसीबतों से जूझने एवं उन्हें कुचलने की असीम ताकत हो और यह जाति धर्म संप्रदाय से ऊंचा उठकर इस क्षेत्र के समाज को उच्च शिखर तक ले जा सके मुझे प्रसन्नता है कि सभी विद्यार्थी अभिभावक ,शिक्षकगण इस विद्यालय में अपने पाल्यो का प्रवेश कराकर इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं इसी का परिणाम है कि बोर्ड का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहता है इस विद्यालय में अटल ट्रिकिंग लैब,साइंस लैब के माध्यम से बच्चों को साइंस टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के साथ -साथ प्रयोगात्मक कार्य भी साथ में कराया जाता है जिसके लिए विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और बधाई देता हूं जिन्होंने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु ग्रामीण परिवेश में इस विद्यालय की स्थापना की गई है मेरा निवेदन है कि आप अपने बालको का इस विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश कराकर उन्हें शिक्षित बनाने का संकल्प लें हमारा एक ही संकल्प है उत्तम शिक्षा श्रेष्ठ संस्कार
धन्यवाद।
धन्यवाद
( Shri M. Prasad Gangwar- Manager)
M.com,M.A. (Sociology,Education,Economics)
B.Ed,PG Diploma Office Management & Secertarial Practice
P.G Diploma in N.G.O Management
Diploma in Electronic
Diploma in Computer Application